अपनों के खोने का ग़म…

हृदय चीरती सन्नाटा,
खामोशी जैसे बोल रहे,
कल के पल तो वो पास थे,
आज ना जाने क्यों हमें छोड़ चले।

उनके कहे कुछ बोल,
आज भी गूंजती है कर्ण और मस्तिष्क,
मिले थे कुछ वर्षों पहले ही,
पर पास वो आ गए दिल के क़रीब।

मिलना और बिछरना,
है कैसा नियति का खेल,
दूर चले जाते है कुछ अपने,
छोर छाप अपनापन का दिल में।

कुणाल कुमार

कुछ बूँदे ……

वर्षा की कुछ बूँदे,
जैसे मिट्टी की प्यास बुझती है,
वैसे ही तुम्हारी याद,
मुझे जीने की राह दिखाती है।

कभी सोचा ना था,
प्यार करूँगा किसी से इतना,
सिर्फ़ उसकी याद दिल में संजोए,
आँखों से अश्रु कुछ बूँदे निकल पड़े।

शायद ये मेरे प्यार सच्चाई है,
जो हर घड़ी याद तुम्हारी ही आई है,
ना चाहते हुए भी मेरे दिल में,
बस तुम और मेरी तन्हाई है।

कुणाल कुमार

Love and You…

My Love for you,
Is like a life for me,
I will live this life,
Remembering you in my dream.

I know you are not mine,
Even though you want to be,
But you cannot break yourself free,
From pseudo societal thought even for me.

You talked about what people will talk,
If you accept your love for me,
But one day you will surely regret,
Why in your life you have no love left for me.

When all will move on,
You will feel lonely without me,
Even though you try to be happy,
But what a waste your life will be without me.

Kunal Kumar