रिश्ते…

उनके क़रीब आने से,
क्यों अच्छा लगता है मुझे,
क्या ये मेरी अपनी सच्चाई हैं,
या उनके प्यार में इतनी गहराई हैं?

उनके कहे हर एक शब्द में,
उलझ कर रह जाता था मैं,
चाहे कड़वा ही क्यों ना बोले वो,
मुझे सिर्फ़ मिठास ही नज़र आता है उनमें।

जनता था मेरा ये दिल,
उनका प्यार पाना है मुश्किल,
पर मेरी मजबूरी कैसी हैं ये,
चाहत की आग क्यों जल रही है दिल में।

भूलना चाहता हूँ उनको,
शायद यही अच्छा है मेरे लिए,
क्योंकि हर किसी को प्यार नहीं मिलता,
चाहे कितनी भी सच्चाई हो उनके दिल में।

चलो एक बात तो अच्छा हुआ,
विश्वास टूटा मेरा प्यार से,
क्योंकि आज के मतलबी दुनिया में,
प्यार बिकता है अपनी सहूलियत के लिए।

शायद जब तक ज़रूरत थी,
याद करती थी वो मुझे,
अब कोई काम नहीं है मुझसे,
तो क्यों याद रखेंगी वो मुझे।

शायद इसे कहते है ज़िंदगी,
जहाँ रिश्ते जुड़े है सिर्फ़ मतलब से,
मतलब निकला तो रिश्ते टूटे,
कोई बताए ऐसे रिश्ते में हम प्यार क्यों ढूँढे।

कुणाल कुमार

रिश्ता…

वो कहते है अनूठा है हमारा रिश्ता,
निर्मल निश्चल निराला है ये रिश्ता,
पर पूछने पर क्यों टाल जाते है वो,
हम आपके है कौन ? क्यों नहीं बता पाते वो।

जिससे बात करना तुम्हें लगे अच्छा,
जो हर सुझाव दे तुम्हें सच्चा,
जिसके गले मिलने से तुम्हें मिले तसल्ली,
उसे प्यार कहते है…. समझी मेरी पगली।

पर शायद मुझमें अब प्यार नहीं,
सिर्फ़ कड़वाहट की अहसास हैं भरी,
सिर्फ़ धोखे के काँटे चुभे है मुझे,
अब सिर्फ़ कैक्टस के शूल बची इस दिल में।

भूल जाओ अब तुम मेरी अहसास,
नहीं सह सकता अपने दिल पे एक और वार,
ख़याल रखेंगे हम ज़रूर पर दूर रहकर,
पास ना आऊँगा अब मैं कभी।

कुणाल कुमार

कौन …

कौन हैं अपना,
कौन हैं पराया,
मेरा भोला दिल,
ये समझ ना पाया।

लगाई थी दिल उनसे,
प्यार था मुझे उनसे,
पर उनके दिल ने कभी अपनाया नहीं मुझे,
क्योंकि उनका प्यार था सिर्फ़ उनके अपनों के लिए।

अच्छा हुआ उन्हें भूल गया.
सारे रिश्ते मेरा पूछे छूट गया,
बस अब तो एक ही रिश्ता है मेरा,
मैं और मेरी लिखी आप बीती।

कुणाल कुमार

Love & Relationship…

I will seal my lips,
But Always feel you in me,
My happiness is for you,
And your all problem is for me.

This is a type of relationship,
Which I always dream to live,
Where you care for my feeling,
And My love you feel.

I do not know what you feel,
But I can feel your inner me,
You can deny my feeling,
But me in you will keep loving me.

Trust me one thing,
I have enough love for you and me,
My Life may go away one day,
But my love will stay with you … ever, forever..

Few more line I liked to pen…

I don’t know where I stand with you.
I don’t know what I mean to you.
But All I know is that every time I think of you, I feel happiness in inner me….

I may not mean anything to you,
This is will happen for sure,
But one day you will think,
Why you have not loved me deep…

Hello, do you know one thing,
My lips will always be sealed,
I may not confess anything,
But you will feel my feeling for yours..

Kunal Kumar