क्या तुमने मुझसे प्यार किया है?
अपने दिल में मुझे जगह दिया है?
ख़ामोश क्यों हो तुम,
कह दो अगर तुमने प्यार मुझसे नहीं किया है।
तुम्हारी खामोशी करती है मुझे बेचैन,
हाँ और ना के बीच झूलता है मेरा चैन,
बस ये जानने को उत्सुक है मेरा मन,
क्या मेरे प्यार की गहराई तुमने महसूस किया है।
अब छोड़ लज्जा कह दो मुझे,
अपनी चाहत छिपी है तेरे नयन में,
मैं आज फिर बोलता हूँ एक बार तुम्हें,
मेरा प्यार रहेगा सिर्फ़ तुम्हारे लिए।
आज सुन लो मेरा भी ये वादा है,
अब हमेशा से मेरा प्यार बस तुम्हारा है,
चाहे तुम अपना लो या खुद को झूठला लो,
पर मेरे प्यार के हक़ीक़त में तुम्हारा वजूद सदा हैं।
कुणाल कुमार