सुनो ना,
कुछ कहना हैं मुझे,
अपने व्यस्त जीवन से,
कुछ समय निकलो ना मेरे लिए।
चाहता हूँ ढेर सारा,
बात करूँ सिर्फ़ तुमसे,
कुछ कहूँ दिल की बात,
महसूस करूँ तुम्हारी अहसास।
सुनो ना,
क्या कुछ ग़लत किया है मैंने,
चाहना अगर ग़लत है दिल से,
तो भूलने की कोशिश करूँगा मैं आज से।
कुणाल कुमार