Love is Convenience

Love is Convenience,
Relationship is full of dismay,
All think of self goal,
Which they can achieve for themself.

Purity is vanished,
Selfishness is the new say,
Which makes the relationship partial,
And makes it difficult to stay.

Thinking for others is ceased,
But thinking about self is increased,
Convenience joined hands with connivance,
And cheating has replaced truthfulness.

Forget all and introspect self,
What are you expecting and what is your say,
Do you love someone without any expectation,
Or expecting of getting loved back again.

Kunal Kumar

परछाई…

कौन कहता है,
मैं नहीं हूँ तुम्हारे दिल के क़रीब,
ज़रा अपनी परछाई तो देख लो,
पाओगी उसमें अक्स तुम मेरी।

साथ निभाने का वादा,
जो किया था मैंने अपने दिल से,
अब प्यार करो या ना तुम,
पर पाओगी मुझे अपने दिल में।

नकार सकती हो तुम मेरे वजूद को,
अपने सोच के परिभाषा से,
पर क्या निकाल सकती हो अपने दिल से,
जहां जगह बनाई है मैंने निश्चल प्यार से।

कोई अपेक्षा नहीं, कोई अभिलाषा नहीं,
बस हँसता रहता हूँ तुम्हारी याद दिल लिए,
पाने की चाहत उन्हें होती है,
जिन्हें विश्वास नहीं होता अपने प्यार पे।

तुम ख़ुश रहो बस यही तमन्ना है मेरी,
दुख छू ना पाए तुम्हें यही इक्षा है अब मेरी,
तुमसे दूरी का अहसास नहीं है अब मुझे,
जब तुम्हारी याद आती है, पता हूँ तुम्हें खुद में।

चाहे लाख बुरा कहे कोई मुझे,
अपनी सफ़ाई नहीं दूँगा कभी मैं तुम्हें,
क्योंकि अगर कभी प्यार किया है तुमने मुझसे,
तो विश्वास ज़रूर होगा मुझपे।

कुणाल कुमार

https://madhukosh.com

परछाई…

कौन कहता है,
मैं नहीं हूँ तुम्हारे दिल के क़रीब,
ज़रा अपनी परछाई तो देख लो,
पाओगी उसमें अक्स तुम मेरी।

साथ निभाने का वादा,
जो किया था मैंने अपने दिल से,
अब प्यार करो या ना तुम,
पर पाओगी मुझे अपने दिल में।

नकार सकती हो तुम मेरे वजूद को,
अपने सोच के परिभाषा से,
पर क्या निकाल सकती हो अपने दिल से,
जहां जगह बनाई है मैंने निश्चल प्यार से।

कोई अपेक्षा नहीं, कोई अभिलाषा नहीं,
बस हँसता रहता हूँ तुम्हारी याद दिल लिए,
पाने की चाहत उन्हें होती है,
जिन्हें विश्वास नहीं होता अपने प्यार पे।

तुम ख़ुश रहो बस यही तमन्ना है मेरी,
दुख छू ना पाए तुम्हें यही इक्षा है अब मेरी,
तुमसे दूरी का अहसास नहीं है अब मुझे,
जब तुम्हारी याद आती है, पता हूँ तुम्हें खुद में।

चाहे लाख बुरा कहे कोई मुझे,
अपनी सफ़ाई नहीं दूँगा कभी मैं तुम्हें,
क्योंकि अगर कभी प्यार किया है तुमने मुझसे,
तो विश्वास ज़रूर होगा मुझपे।

कुणाल कुमार

https://madhukosh.com

Washing my eyes…

Memory is a an album,
Where moments can be seen,
Life is a Journey,
Full of dreams….

Sometimes we feel stupid,
Cheated by our own dream,
But can we afford to live,
Without any such dreams….

Its always on us,
To predict life happiness,
But we choose to control emotions,
And let mind set free…

Why can’t we see,
And experience true self,
Where love can be felt,
From true soul not from mind …

I am washing my eyes,
to clean bad feelings,
Will keep good moments,
And make life live it’s dream…

Kunal Kumar
https://madhukosh.com