क्या लगता है आपको,
क्या मेरी चाहत अभी भी है आपके लिए,
अगर सच्चाई के आईना में ढूँढोगे आप मुझे,
तो आपमें ही दिखेगा आपके लिए मेरा प्यार।
क्या लगता है आपको,
क्यों बढ़ गयी है आपसे मेरी दूरी,
क्या ये है मेरा आपके लिए प्यार में कमी,
या हैं आपकी ज़िद्द या कोई मजबूरी।
क्या लगता है आपको,
भूल पाऊँगा मैं बीते पल को कभी,
शायद दुनिया के लिए भूल भी जाऊँ मैं,
पर आप थी, हैं और रहोगी बन कर ज़िंदगी मेरी।
क्या लगता है आपको,
क्या मेरा प्यार इज़हार करना आपको है ज़रूरी,
या आपसे दूर रहकर आपके यादों में,
आपकी ख़ुशियों की तमन्ना करना है ज़रूरी।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com