तुम ख़ुश तो हो ना ?
अपने सोच के परिपेक्ष से संतुष्ट हो ना ?
हर ग़म के साया से दूर हो ना ?
अपनी बनाई दुनिया में परिपूर्ण हो ना ?
अपनों के ख़ुशी के लिए,
तुमने अपनों को भूला दिया,
इससे बड़ा त्याग,
और किसी ने क्या कभी किया होगा ।
बस इतना ही कहूँगा मैं आज,
आप जीयो ख़ुशियों के साथ,
जिसके दिल में सच्चाई हो,
वही रहे आपके पास बनकर आपका प्यार।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com