मैंने देखी है,
छिपी हुई आपकी ख़ूबसूरती,
डाँट तो लेती है आप मुझे,
पर मजाल कोई और मुझसे कुछ कहे।😆😂😊
मेरे दर्द को अपना बनाने की चाहत,
मेरे ग़म में आप ढूँढ लेती है मेरी ख़ुशी,
कितने नसीब वाले होंगे वो दिल वाले,
जिसको साथ मिले आपके दिल की ख़ूबशूरती। 😍😘🥰
मेरा दिल चाहता हैं आपको,
भूल जाता हूँ खुद को जब आप होती है क़रीब,
पर आपकी मस्ती तो है करीश की यौवन की जैसी,
जिसे रोक सके सिर्फ़ निष्ठुर महौत की अंकुश।
मेरा प्यार निष्ठुर नहीं औरों जैसी,
की सोचे सिर्फ़ अपने लिए,
जा तुम ढूँढ लो निष्ठुर के बीच अपनी ख़ुशी,
मुझे भूलने की दुआ है अब तेरे लिए।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com
How beautifully you penned ❤❤
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLiked by 1 person