कैसा हैं ये साथ,
जो साथ ना रह सके हम,
अपना बनाना चाहे दिल,
पर अपना ना बना सके हम।
कैसा हैं ये साथ,
जो जीने की चाहत जगाया आपने,
जब जीने लगे हम,
तो मरने के लिए छोड़ चले गए आप।
कैसा हैं ये साथ,
जो जानते है हम आपके दिल की हर कही,
आपने दिल की बात तो हमें बता दी,
पर दिल हमें ना दे सकी।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com