कुछ लोग प्यार को,
अपनी सहूलियत से करते है,
जब समय मिले खुद से,
तो प्यार करने का दिखावा करते है।
क्या प्यार याद करने की चीज़ है,
जो कभी कभी लोग याद की दिखावा करते है,
हम तो यहाँप्यार में जीते है,
अपनी हर साँस में उसे याद करते हैं।
अब तो ये उसकी सोच है,
जो नहीं समझ पाई हैं मुझे,
शायद उसे प्यार की समझ नहीं,
या नहीं जी सकती हर घड़ी प्यार में।
कटुता और करवाहट,
शायद यहीं प्यार हैं उसके लिए,
पर मैं तो दिल से प्यार करता हूँ उसको,
अपने प्यार में कटुता कभी ला सकता नहीं मैं।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com
Bahut badiya
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद
LikeLike