मेरे प्यार की मंजिल,
गुजरती है दिल की गली,
रूहानियत से भरी,
हैं वो एक मासूम सी लड़की।
उसके चेहरे की सादगी,
अहसास उसकी मासूमियत भरी,
दूर रहकर भी वो,
हैं मेरे दिल में बसी।
उसकी हँसी आत्मीयता भरी,
दे दिल को दे शीतलता भरी छाँव,
शायद इसीलिए मेरी अहसास को,
मिला तुम्हारा मासूमियत भरा साथ।
कुणाल कुमार
Insta:@madhu.kosh