काश तुम सुन पाती,
मेरे दिल की धड़कन,
हर एक धड़कन आज भी,
धड़कता हैं सिर्फ़ तेरे लिए,
काश तुम समझ पाती,
हाल ए दिल मेरा,
मजबूर होकर तड़प रहा,
बस तेरा याद लिए दिल में,
मुझे मालूम है हाल ए दिल तेरा भी,
चाहे कितना खुद को छिपाओ तुम खुद से,
तेरे दिल में समा मैं तेरी धड़कन बन गया हूँ,
चुपके से आकर तेरी यादों में बस गया हूँ,
अब तो सिर्फ़ बस यही बचा है तेरे लिए,
खुद से लड़ना छोड़ कर खुद को अपना बना लो,
जब भी कभी मेरी याद आएगी तुम्हें,
पाओगी मुझे हमेशा तुम अपने दिल के समीप।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com