इंतज़ार में मैं तेरे हर घड़ी हर समय,
काट रहा हूँ अकेलेपन से भरा मेरा ये जीवन,
पर देखो अकेलापन भी आज काट रहा हैं मुझे,
और दर्द भी आज हँस रहा देख हाल मेरे दिल का,
सोचता हूँ मैं कभी कभी,
क्यों महसूस नहीं करता मैं अकेला,
शायद ये जो तेरी यादें बसी मेरे दिल में,
तेरे ना चाहने पर भी साथ निभाती है मेरा,
मेरी इंतज़ार भी है कुछ ख़ास,
वो जो हैं मेरे प्राणो के पास,
उसके लिए एक जीवन क्या,
कर सकता मैं अनेक जन्मो का इंतज़ार।
And the waiting for my eternal love soulmate 😍 continues forever ………………………………
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com