क्यों लगती है बुरी,
तुम्हारी चिल्ला कर कहना कोई बात,
शायद ये नहीं थी कभी उम्मीद तुमसे,
क्योंकि प्यार करने वाले चिल्लाते नहीं कभी।
दर्द तो होता हैं दिल में,
अहसास भी रोता हैं कभी कभी,
पर इस दर्द को ज़बान नहीं दे सकता मैं,
क्योंकि शायद यक़ीन नहीं मुझे अपने आप पर।
कुणाल कुमार
मारने मारने की बातें नहीं करते अच्छे लोग,
इसलिए तो जीने का आनंद उठाते हैं सच्चे लोग।