मेरा दर्द रो रहा

आज ना जाने क्यों मेरा दर्द रो रहा हैं,
आँखों के झरोखे से मेरा अश्रु बोल रहा,
अब नफ़रत को ना सह सकेगा ये दिल,
कमजोर होकर टूट यूँ बिखर सा गया,

बहुत देर कर दी समझने में तुम मुझे,
अब तो समझ मेरी खुद पर रो रही,
थोड़ा समझ तो लिया होता तुम मुझे,
दिल मंदिर में सजा रखता भूलने की जगह,

सभी सो रहे यहाँ पर मैं अपने दर्द पे रो रहा,
शब्द रूपी मोती को दर्द के धागे में पिरो रहा,
कविता लिख रहा हूँ पर मंज़िल भूल गया मैं,
प्यार तो कर लिया मैंने पर निभाने में चूक गया.

केके.

Listen Dear Why You Fear,

O Listen my dear why you have a fear,
Please understand me and come near,
I know you wanted time to understand me,
But how much time do you need to know me,

I can wait for you till I lasts my presence,
But why you want me to wait for your presence,
As I know you understand my emotional feeling,
Are you waiting to be dumped to come near me,

Please forget to be opportunistic and be realistic,
Accept the prevailing situation and know real me,
I will ensure your happiness and respect you as mine,
Also will never break your trust till the time i will be alive.

K.K.

अकेला

मैं अकेला बैठा सोच रहा था कैसी है ये मेरी मजबूरी,
वो मुझे नहीं चाहती हैं फिर भी दिल में क्यों हैं उसकी छवि,
इसीलिए कहते हैं प्यार अंधा होता हैं और समझ उसकी कुंठित,
पर अब तो दिल ने ठान लिया है खोज लेगी वो उसमें अपनी मंज़िल,

शायद तुम कभी समझ पाओगी क्या हैं तेरी अपनी ख़ुशी,
मुझे छोड़ जीवन में कभी तुम खोज पाओगी अपनी ख़ुशी,
जिस झूठ को तुम अपना समझ जी रही हो अपनी ज़िंदगी
वो झूठ ना सताए तुम्हें और बन जाए तुम्हारी दिल की ख़ुशी,

केके.

दो वक्त की कमाई

दो वक्त की कमाई से जो रोटी मुझे  मिलती थी,
शकुन भरा जीवन और गहराई भरी मेरी नींद थी,
चैन भरा जीवन गुज़र रहा था ख़ुशियों के पल समेटे, 
तभी कोरोना ने चुपके से मेरे जीवन में दस्तक दी, 

काम काज सब छूटा हो गए घर बैठे बेकार बेरोज़गार,
मेहनत करने की ईक्षा थी दिल में पर मेहनत ना कर पाए,
अपनी फूटी क़िस्मत को कोस देख रहा अपने बच्चों को,
बैठे थे चुपचाप मगर चेरे पे थे उनके भूख की दर्द भरी छाप,

जो मेरी कमाई छूटी लगा जैसे मेरा तक़दीर हो मुझसे रूठी,
खाने को रोटी तो दूर भूखा पेट मेरी नींद भी साथ ना निभाई,
चैन तो जैसे खुद को मिटा लिया हो अदृश मेरे जीवन पथ से,
अब तो तेरा सहारा हैं मालिक पार लगा दे हमारा इस बंदी से.

के. के.

While I am Alive

While I am alive, till that time I have my life,
So I forget all fears to die and live for a while,
I believe we can overcome the CORONA fears, 
So you all please do shoo away all your tears,

I believe one day all has to rest in peace,
Then why not greet humanity instead of greed,
Probably that is why we all are made as humans,
We have a power to think in a ways where humanity links.

Friends try to understand one think as a universal link,
If you do good to others you will always reap great future,
As what you do here will be repaid here only for sure,
As cycle of Moksha is impelled by the law of your karma.

K.K.

खंडर की ईंट

खंडर की हर ईंट बोले, इस क़िले  की कहानी,
अपनी ही पहचान लिए,  बोले अपनी ज़ुबानी,

कितने ही वीर देखे इसने, कितनी  ही लड़ाई,
मातृभूमि के सपूतों को, ये ईंट करे अभिनंदन,

इसने देखे राजा अनेक, कुछ नेक थे कुछ प्रचंड,
सारी यादें संजोए दिल, करे इतिहास का वर्णन,

इसने देखे प्यार भरे रंग,देखे छल करे अपने अपनों के  संग,
कभी सुनी बच्चों की किलकारी, कभी युद्ध की बिगुल भारी,

इसपे बैठ प्रेमी जोड़े, इसपे लिखे अपनी प्यार भरी बोल,
क़ैद किए अपनी पहचान, लिखे दो बोल अपने जान के नाम.

के.के

आईना

आईना दिखाए मुझे जीवन का चेहरा,
दिखाए चेहरे में छिपा हर भाव का  रंग,

कभी दिखे खिलता ख़ुशी, तो कभी  दिखे ग़म का राग,
कभी दिखे खिलता प्यार, कभी बिरह की व्यथा अपार,

कौन सच्चा कौन  झूठा, आईना इसकी पहचान बताए,
सच्चे को मिली हर ख़ुशी, झूठा जिए दर्द लिए जीवन,

आईना दिखाए मुझे मेरा बचपन, खेल कूद मज़े भरा क्षण,
कभी दिखे मेरी जवानी, जो समेटे मधुर एहसास अपने संग,

वो वक्त भी दिखे अभी, जब ना  हो कोई मेरे संग,
अकेलापन भारी पड़े, ना कोई बाँटे सके मेरा दुःख,

आगे दिखे बुढ़ापे की पीड़ा, लगे जीवन सिर्फ़ सुनसान,
जीने की अब ईक्षा नहीं, फिर भी  निकले ना मेरा प्राण.

के.के.

मुद्दा

मुद्दा ये नहीं, ये मेरे देश की कमजोरी  है,
भूक से तंग,  मेरे  ये जीने की मजबूरी है,

शिक्षण की कमी,  हर ख़्वाब अधूरी है,
जीवन में अंधकार, पर धर्म कर्म ज़रूरी है.

आपस में नफ़रत फैलते, क्या राजनीति ज़रूरी है,
हमें इस आडम्बर में, अब जीना क्या ज़रूरी है,  

छोड़ो ये भेद भाव,  डगर है कठिन,
देश की विकास पथ, सबका संग ज़रूरी.

कुणाल कुमार 

नम आँखे, भरी दिल

जिनकी उँगली पकड़ जो चलना शिखा मैं,
जिनसे थी मेरे बचपन की हँशी ख़ुशी की वेला,

जिनकी स्नेह के सहारे, कटी बचपन की घड़ी,
छोड़ चली मुझे अकेले, जीवन के इस पथ पे.

तनहा चुप चाप बैठा मैं, जो तेरी याद के सहारे,
अकेला इस दुःख के पल, जिए नम आँखे लिए.

अब दिल में  कोई आश नहीं, आऊँगा जल्द मैं,
तुमसे मिलने ये जीवन छोड़, स्वर्ग में अकेले. 

के.के.

उल्टा बंदर … क्रमागत

उल्टा बंदर ने सूझ दिखाई, संग मालिक के पुँछ हिलाई,
छोड़ अब सत्ता का लोभ, जा बैठा वो मालिक के गोद,

वफ़ादारी की दी दुहाई, पुरानी याद मालिक को आई,
उसकी उल्टी चाल को देख, मालिक भी ने उसे  गले लगाई,

संग मिले सब होकर एक, बढ़ चले करने को खेल, 
बंदर अब नाच दिखा, विपक्ष के नेताओ को लुभा,

संग मिल देखे सब ये खेल, बंदर के संग जो हो गए मेल,
मिलजुल सबने ज़ोर लगाई, कुर्सी पाने की लालच आई, 

राज पाने उत्सुक ये नेता, जाने कब  नीति खो दी, 
राजनीति की बैंड बजाई, इस बैंड पे नाचे मेरा बंदर,

मेरा बंदर क्या जाने, की आगे कैसे घड़ी है उसकी,
सोचे वो घड़ी है उसकी, पर समय कभी हुआ अपना, 

बंदर क्या जाने मादरी का खेल, हुआ वो उसके आगे फेल,
मादरी जो सोचा मन में, किया बंदर को दूर अपने दल से, 

बंदर को ना सत्ता मिली,  ना मिला उसको दल का साथ,
एक अकेला बेचारा बंदर, रो रो कर हो गया बड़ा बेहाल,

सब समय का खेला है, इसपे जो नाचे  सब,
बंदर सा बन जाए, कूदे सभी अपने सपने  लिए.

के.के.

नेता

आज के ये नेता, खुद को  समझते है  अभिनेता,
बुनियादो मुद्दे से दूर, राज करे वो हो अलबेला,

जनता को भटका मत, इन्हें पता है सब कुछ,
एक दिन ऐसा आएगा, तेरा राज पाठ होगा लूट,

जनता अभी ठंडा, है अपने क़िस्मत पर शर्मिन्दा,
ढूँडे अपनी क़िस्मत, रहने को वो मजबूर ज़िंदा,

बुनियादी सुविधा नहीं, भूक मिटाने रोटी नहीं,
तन ढकने को कपड़ा नहीं, जीते है वो अकेला,

पर वो दिन दूर नहीं, जब होगी जनता की बेला,
एकजुट हो निकल पड़े, माँगे अपने जीने का हक्क,

अब आए जनता की अयन, डर तुम आज के नेता,
तुमसे सब छिन, तुम हो जाएगा मजबूर अकेला.

के.के.

इश्क़

इश्क़ है ज़रूरी? इसके बिना जीवन क्या पूरी?
क्या ये है मजबूरी? या कहे ये दिलो कि दूरी,

इश्क़ क्या मिलन की चाह? या दर्द भरी जीवन मेरी,
क्या ये जीने की मजबूरी? या कोई चाह रह गई अधूरी,

सच्ची इश्क़ रहे सदा अधूरी, मीठा मधुर मिलन की चाह,
दिल संजोए विरह की आग, अश्रु आँखों  से बहे अनवरत,

इस दर्द का महसूस अनुपम, रहे सदा हृदय समीप,
मजबूरी नहीं बाटने का, अप्रतिम ये एहसास है ये मेरी,

इश्क़ की तान अनोखा, जैसे हो कर्णप्रिय मधुर संगीत,
जीवन उज्ज्वल कर दे ये, जीने की चाह भर मेरे राह,

मिलन नहीं प्यार की मजबूरी, इसके  बिना भी प्यार है पूरी,
इश्क़ भरा ये मधुर एहसास, है ये मेरी जीवन चक्र की धुरी.

कुणाल कुमार