तेरे क़रीब मिले ख़ुशी मुझे, दूर जाने से चेहरे पर छा जाती हैं उदासी,
मेरा मन सोचे तुझे हर पल, तेरी हर ख़ुशी में मिले मुझे मेरी हर ख़ुशी,
ये अहसास सिर्फ़ मुझे मिली, जब मेरी ज़िंदगी से तुम जूरी,
सूर्योदय के साथ, उदय मिलन की आस होती मेरे जीवन में,
जाने दो अब तुम मेरी बातें, आओ सुने कुछ तेरी भी,
क्या मिल सकती है जगह, तेरे दिल के इक कोने में,
इक बार बन मेरी ख़ुशी, मुझे बाहों में तुम भर लो,
साथ तेरे हर पग पर, मैं दूँ तुमको हर ख़ुशी जीवन की,
ये चाहत को क्या बोलूँ, क्यों मेरे हर साँस में तुम हो बसी,
क्यों दिल मचलता हैं हर पल तुझे देख, क्या यही प्यार है?
के.के.