हम मोहब्बत ऊपरी नहीं, दिल की गहराइयों में उतर,
हृदय की सुंदरता पहचान, हम मोहब्बत किया करते है,
जिसके विचार हो सुंदर, पहचान उसे तुम दिल से,
अगर प्यार मिले उससे, ज़िंदगी तेरी होगी सुंदर,
विचारो में हो शुद्धता जिसकी, दिल में हो प्यार,
वैसे परी से देखो, क्यों ना करूँ मैं प्यार दिल से,
मोहब्बत इक ऐसा डोर,जो बंधा दिल पे मैं इक बार,
चाहे ज़माना लाख चाहे, हम ना छोड़ेंगे अब करना प्यार.
के.के.