मिली मुझे वफ़ा का तोहफ़ा, याद इसे हम रखेंगे,
वो बीते पल साथ तेरे, वफ़ादारी हम ना छोड़ेंगे,
तेरा ख़्वाब ही जीवन मेरा, तेरी हंसी मेरी हर उम्मीद,
तेरी ख़ुशी मेरे जीवन का उद्देश, तेरी याद मेरी उम्मीद,
चाहे तुम मुझे जाओ भूल, या जाओ दूर हो तुम मुझसे,
तेरी याद लिए दिल, जी लू मैं अपनी छोटी सी ज़िंदगी,
तुझे दिया आज मैंने ये तोहफ़ा, इक वादा किया तेरे नाम,
वफ़ादारी हम ना छोड़ेंगे, अपना जीवन कर दिया तेरे नाम.
कुणाल कुमार
Beautifully written.
LikeLiked by 2 people
Thanks
LikeLike
Lovely.
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLike
So good about honesty
LikeLiked by 1 person
Thanks .. its true
LikeLike