कुत्ता मेरा दोस्त, रहे वफ़ादार जीवन भर,
एक बार की दोस्ती, वो निभाए जीवन भर,
थोड़ा प्यार मैंने किया, ढेर दिया उसने,
संग वफ़ा भी दिया, किया प्रेम उसने,
वफ़ा कि मिसाल है, सदा साथ रहे मेरे,
अपनापन की एहसास दे, दोस्त मेरा कुत्ता,
ग़ैरों से बचा मुझे, अपना सा लगे मेरा कुत्ता,
हर पल सच्चा मेरा कुत्ता, कुत्ता बने मेरा दोस्त.
कुणाल कुमार