नया साल हो आपको मुबारक,
रहे ख़ुशियाँ साथ और ग़मों से हो दूरी,
आपकी हर इक्षा हो पूरी,
अपनों का साथ मिले ना बने किसीसे दूरी,
नया साल लाए नयी उमंग,
दिल में भर दे ख़ुशियों की तरंग,
आपकी हर हँसी और खिल जाए,
जैसे कली खिल फूल बन निखर उठे,
ना हो कोई ग़म, रहो तुम सदा अपनों के संग,
जीवन राह के हर पनस, फूल सा बन तेरे राह बिछ जाए,
हर कठिनाइयों रहे दूर, सारे ग़म जाए तुम्हें भूल,
उज्ज्वलित हो जीवन तुम्हारा, अपनों का मिले सहारा,
नया साल हो मुबारक आपको, रहो ख़ुश सदा मुझे भूल,
मेरी दुआ है तेरे साथ, पर अब ना मिलेगा कभी मेरा साथ,
मेरी चुप्पी देगी मेरा साथ, अब ना रहा दिल में कोई आस,
मेरी ख़ुशी ने छोड़ा साथ, दिल से दु आपको नए साल की मुबारकबाद.
कुणाल कुमार