मिले जब दो दिल, जीने को संग,
चलते है साथ, अपने जीवन पथ पर,
चाह लिए दिल, करने को पल अपने,
ख़ुशियाँ भरे रिश्ते, लिखे नयी परिभाषा,
रिश्ते की ख़ूबशूरती, महके जीवन बने प्यारा,
साथ निभाने कि क़समें लिए, सत्य पथ पे बढ़े,
दो जान बने एक, होकर प्यार में सदा परिपूर्ण,
अधरों की अभिलाषा हुई पूर्ण, प्यार के प्रहर्ष मार्ग पे,
प्यार भरी इस घड़ी, हो साथी जो क़रीब,
समय तू ज़रा थम जा, अभी ईक्षा हुई ना पूरी,
हो साथ मिलकर एक, खिले एक सुंदर सी कली,
समय के इस मधुर पल को, कहते मधुमास की घड़ी.
कुणाल कुमार