पानी पूरी

पानी पूरी  . पानी पूरी, इसके बिना ज़िंदगी अधूरी,
बच्चे बड़े खाए इसे, इसके स्वाद के मज़े उड़ाए,

साथ मिले एक मसला पूरी, ये करे स्वाद को पूरी,
अधूरी ख़्वाबों का मंजर, ख़ुशी का है ये समंदर,

तीखी पानी मीठी  पानी, साथ है जो रगड़ा सयानी,
मिल साथ देते है स्वाद, जीवन का भी संग देते पाठ,

जीवन भी है स्वाद समेटे, ख़ुशियाँ दुःख संग साथ लिए, 
ख़ुशी मीठी पानी समान, दुःख की घड़ी तीखी समान,

स्वाद हर घड़ी का अनूठा, अनमोल ये जीवन के स्वाद,
सुख दुःख संग जीलो, जैसे खाए मीठी तीखी पानी पूरी.

कुणाल कुमार 

Leave a comment