राजनीति के ये लड्डू, मोतीचूर समान,
चिपके साथ पार्टी बने, करने को राज,
सत्ता जो बने चासनी, रखे नेता साथ,
बने लड्डू सत्ता का, नेता खाए साथ,
कुर्सी लालच देख, नेता भागे साथ,
टूटी लड्डू अनेक, हुए सब नेता एक,
टूटी लड्डू देख, छोटी पार्टी सब रोए पल पल,
बड़ी लड्डू एक संग, जनता सेवा करे हर पल,
कुणाल कुमार