जीवन की मेरी संगनी, जीवन साथ निभाए,
अपना सा बना मुझे, जीने की राह दिखाए,
हर डगर पे, चले जो वो साथ मेरे,
कभी साथी कभी शिक्षकबन, जीने की पाठ पढ़ाए,
तेरी जन्मदिन हो मुबारक, लगी मेरी दुआयें,
जीने की मेरी मक़सद, ओ तुझे मेरी उम्र लग जाए,
तेरी ये खुशी सदा, तेरा हर पल साथ निभाए.
कुणाल कुमार