रिश्ते में वो है मेरे मिस्टर, संग साथ देते वो,
ख़ुश रहु सदा, जब लगे साथ हो मेरे मिस्टर,
मज़े में काटूँ जीवन, ख़ुशी बाँटू अब मिस्टर संग,
अपनों को छोड़ पीछे, सोच में है सिर्फ़ मेरे मिस्टर,
बड़े न्यारे मेरे मिस्टर, लगे प्यारे मेरे मिस्टर,
जीती अब सिर्फ़, जब संग रहे मेरे मिस्टर,
मेरे तन मन में बसे, बस सिर्फ़ मेरे मिस्टर,
संग रहे मेरे मिस्टर, गोले मोले मेरे मिस्टर,
मिस्टर की चाल निराली, मेरी ख़ुशी सारी धो डाली,
सिस्टर संग हो मिस्टर, तोड़ी मेरी इज़्ज़त खुल कर,
भूल पथ संग साथ जीवन, निभाने की क़समें सारी,
छोड़ मेरे संग मेरे मिस्टर,देते साथ सदा अपने सिस्टर.
कुणाल कुमार